IPL 2020: Suresh Raina's exit from CSK squad continues to fan rumours | Oneindia Sports

2020-09-27 43

While there is still no official explanation for Chennai Super Kings star Suresh Raina’s decision to pull out of Indian Premier League’s 13th edition to be played in UAE, the franchise owner N Srinivasan has said his controversial comments about the player on Sunday were taken out of context.

जब जब इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे सफल टीमों का नाम लिया जाएगा तब तब चेन्नई सुपर किंग्स का नाम बड़े अदब से लिया जाएगा, और जब जब सीएसके का नाम लिया जाएगा तब 2 नाम जो सबसे पहले लिए जाएंगे वो हैं महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की रैना का बरसों पुराना नाता इस टीम के साथ अब टूटने जा रहा है। जी हां आप सोच रहे होंगे की मैंने कुछ गलत कह दिया या आपने कुछ गलत सुन लिया, लेकिन ऐसा है नहीं मैंने भी वही कहा है जो आपने सुना है। दरअसल अभी जो संकेत मिल रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है की सीएसके की रिड ही हड्डी सुरेश रैना का टीम के साथ रिश्ता ख़त्म हो रहा है या शायद समाप्त हो चूका है हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुस्टि नहीं हुई है लेकिन संकेत यही मिल रहे हैं। चलिए बताते हैं आपको ऐसा हाल में हुआ क्या क्या है।

#IPL2020 #CSK #SureshRaina